विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन के लिए निकाली रैली
परिषदीय विद्यालयों में कराएं बच्चों का नमांकन,बीईओ
इटियाथोक,गोंडा।शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अधिक से अधिक बच्चों का नामांकन हो इसके लिए बुधवार को प्राथमिक विद्यालय भीखम पुरवा परिसर से ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत रैली निकाली गई।शत-प्रतिशत नामांकन के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया।मुख्य अतिथि बीईओ अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी व खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली के रथ को रवाना किया।प्रधानाध्यापक मनोज मिश्रा ने बताया, कि नामांकन रैली का प्रारम्भ किया गया है,जो लगातार एक सप्ताह तक चलेगा।बताया कि स्कूल में भौतिक परिवेश का उत्कृष्ट विद्यालय है।जहां बच्चों को गुणवत्तापूर्ण संस्कारवान शिक्षा प्रदान कर भविष्य की पीढ़ी को संवारने का कार्य पूर्ण किया जाएगा।शिक्षा,बैग,जूता मोज़ा,व दोपहर का भोजन निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है।मेधावी छात्र- छात्राओं को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाएगा।बीईओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षक अपने दायित्वों को इमानदारी से निर्वाहन करें।जिससे अभिभावक अपने बच्चों को निजी स्कूलों में नामांकन कराने के बजाय परिषदीय स्कूल में दाखिला करायें।
खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को पूरा करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।प्रथमा युपी ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक मनीष पांडे ने विद्यालय में अध्यनरत व नव प्रवेश पाने वाले सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग देने की बात कही।कार्यक्रम का संचालन सुभाष शुक्ल ने किया।निरीक्षक अपराध रमाशंकर राय,श्रवण वर्मा,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।