लोकसभा चुनाव से पहले तैयारियां तेज, पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च
आगामी त्यौहार व लोकसभा चुनाव के मद्देनजर निकाला फ्लैग मार्च
इटियाथोक,गोंडा।पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन में पुलिस द्वारा आगामी त्योहार राम नवमी, प्रचलित रमजान माह व लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनता में शांति व सुरक्षा का भाव उत्पन्न करने के दृष्टिगत जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु स्थानीय पुलिस द्वारा अर्धसैनिक बल के साथ रूट मार्च किया गया। इसी कड़ी में थाना इटियाथोक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों/मौहल्लों/कस्बा में यह रूट मार्च बुधवार को हुआ। इस दौरान आगामी त्योहारों को शान्ति पूर्ण वातावरण में सकुशल सम्पन्न कराने व लोकसभा चुनाव के दौरान आमजन को स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान करने, अवांछनीय व आपराधिक तत्व के व्यक्तियों में भय व्याप्त करने हेतु एरिया डॉमिनेशन किया गया। लोकसभा चुनाव में लोगों को कानून व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग करने तथा आमजन को भयमुक्त व निडर होकर मतदान करने की अपील की गई तथा सभी को चुनावो में बढ- चढकर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।