राष्ट्रनिर्माण और लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी,खंड विकास अधिकारी
लोकसभा चुनाव से पहले स्वीप रैली
इटियाथोक,गोंडा।विकासखंड की ओर से शुक्रवार को स्वीप योजना के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली। गांवों में घूम कर महिलाओं ने डोर टू डोर लोगों को मतदान करने की अपील की।वक्ताओं ने कहा,कि राष्ट्र निर्माण और लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। आपको बता दें,कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर विभिन्न विभागों की ओर से मतदाता जागरूकता रैली निकाली जा रही है। मतदाता जागरूकता रैली के दौरान नुक्कड़ नाटक, गीत, रंगोली, मतदाता स्लोगन और चित्रकला आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। नुक्कड़ नाटक और गीत गाकर ग्रामीणों को शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने बताया,कि लोकतंत्र के सम्मान के लिए शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए।सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन ने बताया,कि अच्छे मतदान से लोकतंत्र का निर्माण होता है।देश के मतदाता चुनाव के द्वारा ही देश का भविष्य तय करते हैं।सहायक विकास अधिकारी कृषि मजहर हुसैन ने कहा,कि लोगों को अपने एक वोट की कीमत समझनी चाहिए।अपना मत बिना किसी लोभ के, जाति, धर्म से ऊपर उठकर नेक और ईमानदार व्यक्ति को देना चाहिए।पंचायत सचिव विंध्यवासिनी भारती, योगेश द्विवेदी, दिलीप शुक्ल सहित समूह की सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं।