मनोरंजन
मोहम्मद इस्लाम हुए सेवानिवृत,सहयोगियों ने दिया विदाई पार्टी
विदाई पार्टी में भारी संख्या में चिकित्सक और कर्मचारी ने लिया भाग
मोहम्मद इस्लाम हुए सेवानिवृत,सहयोगियों ने दिया विदाई पार्टी
विदाई पार्टी में भारी संख्या में चिकित्सक और कर्मचारी ने लिया भाग
गोण्डा।31 मार्च को जिला अस्पताल में इलेक्ट्रिशियन के पद पर तैनात मो0 इस्लाम सेवानिवृत हो गए,श्री इस्लाम के सेवानिवृत होने सहयोगियों ने बड़े स्तर पर भव्य विदाई पार्टी का आयोजन कर मो0 इस्लाम के कृत्यों की सरहना की,मृदभाषी मो0इस्लाम अक्सर अस्पताल आये पीड़ितों की मदद करते थे आर्थिक सहयोग भी करते थे जिसके कारण चिकित्सक से लेकर प्रत्येक कर्मचारी संतुष्ट रहते थे यही कारण रहा कि विदाई पार्टी में अलग अलग लोगो ने कार्य और दायित्व को लेकर को सरहना की।