प्राइवेट संस्थानों के खिलाफ छत्र पंचायत में सौंपे ज्ञापन
प्राइवेट संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई,तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
प्राइवेट संस्थानों के खिलाफ छत्र पंचायत में सौंपे ज्ञापन
प्राइवेट संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई,तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे
गोण्डा।आज राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं के द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर जिला प्रशासनिक अधिकारी को सौंपे इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि प्राइवेट शिक्षण संस्थाओं द्वारा अभियानों से अवैधानिक तरीके से धन उगाही की जा रही है। हर वर्ष ड्रेस के नाम पर शूज के नाम पर एडमिशन फीस के नाम पर बढ़ा शुल्क के नाम पर बदल बदल कर पैसे अभियान को से आते जा रहे हैं। जिससे आम अभिभावक बहुत परेशान है व जिला महामंत्री आलोक गुप्ता ने बताया कि यह दूसरी बार ज्ञापन दे रहे हैं। अगर हमारे ज्ञापन को संज्ञान में लेकर इन प्राइवेट संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई,तो हम बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ।जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। मीडिया संयोजक नीरज ने बताया की अभिभावकों के साथ छात्र पंचायत खड़ा है छात्र पंचायत छात्रो के साथ शोषण नहीं होने देगा उनके लिए लड़ाई छात्र पंचायती लड़ेगा। हिमांशु तिवारी, प्रेम तिवारी हर्षित प्रदीप यादव, विकास सिंह राष्ट्रीय छात्र पंचायत के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थितरहे।