Uncategorised

छप्पर में लगी आग से गृहस्थी जलकर राख

तेज पछुवा हवाओं से बढी आगजनी की घटनाएं

 

इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के गांव पूरे मुसद्दी में एक घर में आग लग गई।घर के छप्पर में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया।जिससे पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।इटियाथोक थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पूरे मुसद्दी के मजरे भरपुरवा निवासी संतराम पुत्र सुकई के छप्पर घर में बुधवार की देर शाम आग लग गई।जिसमें घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया।ग्राम प्रधान राज कुमार वर्मा ने बताया,कि संतराम राजभर गांव के बाहर फूस से बने घर में परिजनों के साथ रहते हैं।बुधवार की देर शाम को अचानक घर से आग की लपटें उठने लगीं।जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।चीख पुकार के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।आग बुझाने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन बड़ी मुश्किल से आग बुझाई जा सकी।आग से गेहूं, चावल, सरसों, तख्ता, धान, बिस्तर कपड़े, जेवर व नकदी आदि जलकर राख हो गया है।पीड़ित ने तहसील प्रशासन को सूचना दी है।

*खेत में लगी आग से गेहूं की फसल जली*
ग्राम पंचायत पूरे महा निवासी किसान सालिक राम के खेत में गुरुवार को आग लगने दो बीघा गेहूं की फसल जल गई। प्रधान पुत्र कृष्ण मुरारी मौर्य ने बताया कि खेत में काम कर रहे किसान ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक फसल जल गई थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}