Uncategorised

अभिभावक अभिमुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन  …. 

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी अभय सिंह व बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी मौजूद रहे

इटियाथोक,गोंडा। शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत कन्या प्राथमिक विद्यालय अयाह में  स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम के तहत सोमवार को “अभिभावक अभिमुखीकरण” कार्यक्रम का आयोजन हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी अभय कुमार सिंह,बीईओ उपेंद्र त्रिपाठी और सीडीपीओ नीतू रावत ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। शिक्षक नसीम अंसारी ने आये हुए अतिथियों का पुष्पगुच्छ  देकर स्वागत किया।अभिभावकों को अभिप्रेरित करते हुए खंड विकास अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र साधन है, जिससे आप अपने बच्चों का जीवन संवार सकते हैं, और उन्हे एक सभ्य नागरिक बनाकर आदर्श समाज की  स्थापना करने मे सहयोग प्रदान कर सकते हैं।बाल विकास परियोजना अधिकारी नीतू रावत ने कहा, बच्चों  के भविष्य निर्माण मे आप माताओं की सबसे अहम भूमिका है, इसलिए अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजें। बीईओ श्री त्रिपाठी ने अभिभावकों से सीधे संवाद करते हुए कहा,कि बच्चों की शैक्षिक  गाड़ी मे शिक्षक और अभिभावक दो पहिये हैं। जब दोनों पहिये बराबर चलेंगे तभी लक्ष्य की प्राप्ति होगी।
वरिष्ठ ए.आर.पी. विनोद मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में  आधारभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप मे पूर्व प्राथमिक शिक्षा को चिन्हित किया गया है। कक्षा एक मे बाल वाटिका कार्यक्रम के अंतर्गत सोलह सप्ताह की स्कूल रेडिनेस गतिविधि कैलेंडर विकसित किया गया है, जिसका संचालन 16 अप्रैल से अगस्त के तीसरे सप्ताह तक किया जायेगा। जिसके तहत बच्चे स्वतंत्र रूप से स्वयं खेल और गतिविधि के माध्यम से सीखेंगे। ए.आर.पी. राधे रमण यादव ने निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तकनीकों और कौशलों पर चर्चा की। कार्यक्रम में छात्रों ने अपने बेस्ट प्रैक्टिसेस का प्रस्तुतीकरण भी किया। इस अवसर पर आंगनवाड़ी सुपरवाइजर मेहलता तिवारी,आंगनवाड़ी कार्यकत्री सरोज पांडे, प्रेमकुमारी, अनीता देवी   सहित अभिभावक मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दुर्गा प्रसाद जैसवाल ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}