अनाथ बेटी के विवाह में मददगार बने लोग, समाजसेवियों ने दी आर्थिक मदद
समाजसेवियों ने कराई अनाथ माधुरी की शादी
इटियाथोक,गोंडा।इंसानियत अभी भी जिंदा है,यह साबित हुआ गुरुवार को इटियाथोक कस्बे से सटे गांव गंगा पंडरी में।इस गांव में एक बिटिया की शादी थी। जिसके मां-बाप दोनों का ही निधन हो चुका है।ऐसे में लोगों ने मददगार बनते हुए गांव की इस अनाथ बेटी की शादी में मदद की, जिसे देख सबकी आंखें नम हो गईं।इटियाथोक विकासखंड के गांव गंगा पंडरी की बेटी माधुरी जिसके सिर से माता-पिता दोनों का साया काफी सालों पहले उठ चुका था। गुरुवार को विवाह समारोह में “नया सोंच सेवा समिति संस्थान” की टीम ने उसे आर्थिक संबल दिया।संस्था ने इस बेटी को दैनिक जीवनयापन के लिए उपयोगी और आवश्यक सामान जैसे बेड,गद्दे, अलमारी,पंखा, कुर्सियां, संदूक, बर्तन का सेट, साड़ी व नकदी कन्यादान के रूप में भेंट किए।इस अवसर पर समिति के संस्थापक प्रवेश प्रताप शर्मा,अरुण गौतम, प्रिंस जायसवाल, रवि रस्तोगी, अंकित जैन,कृष कुमार श्रीवास्तव, अनिल शर्मा, आनंद प्रकाश ओझा, अनिल जयसवाल,मुस्ताक चौधरी आदि मौजूद रहे।
*संस्थान के पदाधिकारियों ने की ग्रामीणों से अपील*
संस्थान के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा समाज में पीड़ित,शोषित, गरीब,अनाथ और जरूरतमंद बेटी की मदद की जरूरत हो,तो संस्था से सम्पर्क कर सकते हैं।
*ग्रामीणों ने जताया आभार*
गंगा पंडरी गांव में अनाथ बेटी की शादी में आर्थिक मदद करने पहुंचे नया सोंच सेवा समिति के पदाधिकारियों का ग्रामीणों ने आभार जताते हुए कहा, कि संस्थान की इस पहल से अनाथ बेटी की शादी की समस्या हल हो गई है।ग्रामीणों ने संस्थान के पदाधिकारियों का आभार जताया।