हेल्थ वेलनेस सेंटर पर योग कर्मियों की बैठक सम्पन्न
योग कैंपों के द्वारा स्वास्थ्य रहने हेतु आदि योग संबंधी बिंदुओ पर चर्चा करते हुए बैठक आयोजित
हेल्थ वेलनेस सेंटर पर योग कर्मियों की बैठक सम्पन्न
गोण्डा।आज जिला क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवम यूनानी कार्यालय गोंडा में जिला कार्यक्रम अधिकारी डा अमित सिंह जी द्वारा गोंडा जिले के योग एवम हेल्थ वेलनेस सेंटर में कार्यरत सभी योग कर्मियों की बैठक संपन्न हुई बैठक में सभी योग कर्मियों को उनके कार्यों एवम योग, चिकित्सा,स्वास्थ्य एवम सभी रोगियों को योग के प्रति जगरूक एवम आदि स्कूलों कालेजों विश्वद्यालय में योग कैंपों के द्वारा स्वास्थ्य रहने हेतु आदि योग संबंधी बिंदुओ पर चर्चा करते हुए बैठक आयोजित संपन्न हुई ।बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डा अमित सिंह जिला होम्योपैथिक अधिकारी डा जितेंद्र ,कार्यालय लिपिक ओम प्रकाश सिंह,लिपिक ब्रह्मचारी ,योग प्रशिक्षक प्रवीण कुमार ,करुणेश पटेल,आदर्श मिश्र ,सुधांशु , आयुषी,शिवेंद्र,डिंपल ,महेंद्र,दीपक,सुभाष,अरुण ,कुसुम,देवांश,प्रियंका,शुभेष,अभिषेक,सीमा,अंकिता,ऋतु ,माला,शिवम ,रुचि,रामपाल,रामप्रताप,महेश, रिचा आदि उपस्थित रहे।