Uncategorised
छात्र पंचायत ने एनटीए डायरेक्टर का फूंका पुतला
छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर एनटीए डायरेक्टर से इस्तीफा देने की मांग किया

गोंडा। बुधवार को नगर के एलबीएस चौराहा पर राष्ट्रीय छात्र पंचायत के कार्यकर्ताओं द्वारा नीट परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर एनटीए के डायरेक्टर सुबोध कुमार सिंह का पुतला फूंककर विरोध जताया।इस अवसर पर छात्र पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवम पांडेय ने कहा कि जिस प्रकार से पेपर लीक हो रहा है, यह छात्रों कि भविष्य को अंधकार में डाल रहा है और अभी नीट की परीक्षा में जिस प्रकार से गड़बड़ी सामने आई है यह बहुत ही चिंताजनक है।इसमें जितने भी लोग दोषी हैं सब पर कार्रवाई होनी चाहिए तथा सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में एसआईटी गठित कर इसकी जांच होनी चाहिए।
जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल ने कहा कि एनटीए डायरेक्टर को इस्तीफा देना चाहिए और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए क्योंकि यह आश्चर्य का विषय है कि 720 में से 720 नंबर 67 बच्चों को कैसे मिल जाते हैं। छात्र नेता अमित तिवारी ने कहा कि यदि हमारी मांगे नहीं मानी गईं तो इसके लिए हम हर स्कूल व कैंपस में प्रदर्शन करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने कहा नीट परीक्षा के माध्यम से हमें अच्छे डॉक्टर मिलते हैं। अगर परीक्षा में गड़बड़ी होगी तो हम भूल जाएंगे हमें अच्छे डॉक्टर मिलने वाले हैं। राष्ट्रीय छात्र पंचायत जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ल, जिला महामंत्री आशुतोष तिवारी, जिला उपाध्यक्ष आलोक गुप्त,जिला मंत्री प्रदीप यादव, प्रिंस गुप्त, गुलशन तिवारी,अवधेश तिवारी,शुभम, सूरज शुक्ल,आलोक पांडे,अमित तिवारी,विकास,सतीश,राज, मौजूद रहे।