सोनवर्षा गांव के पूर्व प्रधान की इलाज के दौरान निधन
पूर्व प्रधान जनार्दन चौधरी का जिला अस्पताल में हुआ निधन
प्रतिष्ठित पूर्व प्रधान जनार्दन चौधरी का निधन
गोण्डा।रविवार को भोर में जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विकास खण्ड पंडरी कृपाल के सोनबरसा गांव के पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान के बाबा जनार्दन चौधरी 75 वर्ष का निधन हो गया है। बताते चले आजादी से लेकर अब तक ग्राम की प्रधानी जनार्दन चौधरी व इनके परिवार में रही है आरक्षण को लेकर भले ही कोई दूसरा प्रधान रहा है,आस पास व विकास खण्ड पंडरी कृपाल प्रतिष्ठित लोगो मे थे आस पास के कई गांव जनार्दन चौधरी के भूमि में ही आबाद है इन गांवों भूमि जनार्दन के खतौनी में आज भी दर्ज है।पूर्व प्रधान का एक महाविद्यालय एक इंटर कालेज गांव में ही संचालित हो रहा है।इनके निधन से क्षेत्र में शोक ब्याप्त है।इन्हें श्रद्धांजलि देने के लिये लोगो का तांता लगा हुआ है पूर्व प्रधान के भतीजे अकन्नू चौधरी पूरे परिवार की देख रेख व जिम्मेदारी सम्भाले है,बड़े पुत्र प्रिंस चौधरी व्यापार छोटा पुत्र रिंकू चौधरी घर की जिम्मेदारी सभाल रखे है।