राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप सी, पोस्टमैन और MTS एवं GDS संवर्ग का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन
डाक पदाधिकारियो ने भरी हुंकार,डाक कर्मचारी के अधिकारों का हनन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा,
रविवार को बस स्टेशन गोंडा के प्रांगड़ में राष्ट्रीय डाक कर्मचारी एसोसिएशन ग्रुप सी, पोस्टमैन और MTS एवं GDS संवर्ग का द्विवार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया। अधिवेशन की अध्यक्षता बी.पी. सिंह, उप पोस्टमास्टर उतरौला रोड के द्वारा की गई । अधिवेशन में मंडल के विभिन्न डाकघरों से आए हुए डाक कर्मचारियों ने सहभागिता की । अधिवेशन में आए हुए कर्मचारियों ने मुख्य अतिथि श्री आर.पी. मिश्रा, प्रांतीय सचिव उत्तर प्रदेश परिमंडल से अपनी समस्याओं पर चर्चा की जिसके बाद श्री मिश्रा जी द्वारा कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया गया और यह विश्वास दिलाया गया किसी भी डाक कर्मचारी के अधिकारों का हनन किसी भी रूप में स्वीकार नहीं होगा। अधिवेशन में अगले दो वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया जिसमें अध्यक्ष के रूप में श्री राजकुमार मिश्रा, श्री वी.पी. यादव, मणि त्रिपाठी, श्रीराम प्रहलाद त्रिपाठी को चुना गया। सचिव के रूप में श्री संत कुमार शर्मा, श्री ऋषिदेव मिश्रा, श्री के के मिश्रा, श्री डी के शुक्ला को चुना गया। गोंडा बलरामपुर मंडल के उपसचिव के पद पर श्री हर्ष त्रिपाठी को चुना गया, कोषाध्यक्ष के रूप में श्री साकेत द्विवेदी, श्री तुलसीराम यादव, श्री अनोज शर्मा एवं श्री राजेश कुमार तिवारी को चुना गया ।