अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे यूनिट का हुआ उद्घाटन
सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा व क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया
इटियाथोक,गोंडा। गुरुवार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटियाथोक भवन परिसर में डिजिटल एक्स-रे मशीन यूनिट का उद्घाटन हुआ।एक्स-रे यूनिट का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा व क्षेत्रीय विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।विधायक श्री द्विवेदी ने कहा सरकार मरीजों को बेहतर उपचार दिलाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो इसके लिए अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।उन्होंने कहा अब मरीजों को प्राइवेट डिजिटल एक्स-रे के लिए नहीं भटकना पड़ेगा।सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार पासवान ने बताया अभी तक अस्पताल में यह सुविधा नहीं थी।उद्घाटन के साथ ही मरीजों के एक्स-रे का काम शुरू हो गया है।जो मरीज चलने में असमर्थ होगा उसका बेड पर ही एक्स-रे किया जाएगा।वाईफाई युक्त मशीन में चिप आदि की व्यवस्था की गई है। इससे कि उसे किसी भी बेड पर ले जाकर एक्स-रे किया जा सके।खंड विकास अधिकारी अभय सिंह, डॉ सुरेश प्रजापति, डॉ अभिषेक वर्मा, एक्स-रे टेक्निशियन हरिओम यादव, बीसीपीएम दिनेश कुमार चौरसिया, गुंजन सिंह, फार्मासिस्ट अवधेश तिवारी, प्रदीप कुमार चौधरी, कमल दूबे सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।