क्राइम
अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो युवकों की मौत
एक ही गांव के दो युवकों की हादसे में हुई मौत से मचा कोहराम

इटियाथोक,गोंडा। गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों को इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बुधवार देर शाम को गोंडा-बलरामपुर राजमार्ग पर देवतहा गांव के मोड़ पर दो युवक सड़क किनारे घायल व अचेत अवस्था में पड़े थे। पास में ही उसकी बाइक पड़ी थी। स्थानीय लोगों ने बताया, कि कोई अज्ञात वाहन टक्कर मार कर भाग गया है।लोग चार पहिया वाहन से टक्कर मार देने का अनुमान लगा रहे हैं। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल युवकों को सीएचसी इटियाथोक में भर्ती कराया। उसके बाद स्वजन को सूचना दी गई।इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव फरेंदा कानून-गो निवासी ओमप्रकाश वर्मा (35) पुत्र जोगी व राघवेंद्र (25) पुत्र हरिराम तिवारी के रूप में युवकों की पहचान हुई है।मौके पर पहुंचे प्रधान पति राजीव कुमार तिवारी ने बताया,कि सुबह दोनों युवक अपनी बाइक से बलरामपुर मजदूरी करने के लिए निकले थे। देर शाम घर वापस लौटते समय इतना बड़ा हादसा हो गया।