देश

साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 1,99,999/- फ्रॉड की धनराशि मिली वापस

पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस अधीक्षक को बुके भेटकर दिया धन्यवाद

साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से 1,99,999/- फ्रॉड की धनराशि मिली वापस

 

पीड़ित के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पुलिस अधीक्षक को बुके भेटकर दिया धन्यवाद

गोण्डा।जीवन बीमा का लैप्स किश्त जमा करने के नाम पर साइबर ठगों ने 1,99,999 रुपये ठगी कर अपने खाते में जमा करा लिया था,पीड़ित को लगा कि उसके साथ फ्राड किया गया है जिसकी शिकायत साइबर सेल से करने पर पुलिस हरकत में आगयी जिससे पीड़ित को पैसा वापस मिल गया।
ओसबोर्न फ्रेडरिक निवासी पन्त नगर थाना कोतवाली नगर द्वारा लैप्स बीमा पाॅलिसी के एक्टिवेशन के नाम पर रूपये फ्राॅड खाते में ट्रांसफर कर देने की शिकायत पुलिस अधीक्षक गोण्डा के समक्ष की गयी थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल कार्यवाही करने हेतु साइबर सेल को निर्देशित किया गया था। जनपदीय साइबर सेल द्वारा सम्बंधित बैंक/इंटीमेडरी से संपर्क स्थापित कर तत्काल कार्यवाही करते हुए पीड़ित के 1,99,999/- की वापसी करायी गयी। पीड़ित द्वारा अपने रूपये वापस पाकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक गोण्डा को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने जनता को जागरूक करते हुए बताया कि साइबर ठगों से सावधान रहने की जरुरत है। किसी भी अनजान फोन कॉल पर अपनी बैंक डिटेल, ओ0टी0पी0, बायोमैट्रिक डेटा, पैन कार्ड व आधार कार्ड की डिटेल साझा न करें। फ्रॉड ट्रांजेक्शन होने पर तत्काल अपने बैंक एवं पुलिस को सूचना दें एवं साइबर हेल्पलाइन 1930 या डायल-112 पर भी शिकायत दर्ज कराएँ।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}