सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, बेटी की हालात गंभीर
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है
इटियाथोक,गोंडा। धानेपुर थाना क्षेत्र के बनगाई गांव के समीप सोमवार की देर शाम गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राला के चपेट में आने से बाइक सवार मां बेटे की मौत हो गई, जबकि बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। हादसे में मां बेटे की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को खुलवाया।पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव छजवा निवासी साजन ने बताया, कि वह अपनी बहन वर्षा देवी, भांजे ऋषभ व भाजी प्रियांशी को बाइक से लेकर इटियाथोक थाना क्षेत्र के से सेखुई गांव स्थित उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा था। बनगाई चौराहे के पास गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राला की चपेट में आने से वर्षा देवी (30) व ऋषभ (3) की मौके पर ही मौत हो गई जबकि प्रियांशी ( 6) गंभीर रूप से जख्मी हो गई। मां बेटे की मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया।मां बेटे की मौत से परिवार में कोहराम मचा है।पुलिस ने वाहन को कब्जे में ले लिया है।