विशेष सचिव हीरा लाल का अनोखा पहल,जमीन पर लगाई चौपाल,कहा अधिकारी आफिस में नही फील्ड में रहे
चौपाल में अधिकारियों की फूल रही सांसे
विशेष सचिव हीरा लाल का अनोखा पहल,जमीन पर लगाई चौपाल,कहा अधिकारी आफिस में नही फील्ड में रहे
गोण्डा के कर्नेलगंज के पूरे थान गांव में अध्यक्ष एवं प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश परियोजना/विशेष सचिव सिंचाई विभाग डा0 हीरालाल आई0ए0एस0 द्वारा प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत सरयू नहर परियोजना फेज-3 के द्वारा ‘‘हर खेत को पानी’’ पहुंचाने का सकल्प लेकर कराये जा रहे प्रक्षेत्र विकास कार्याे में आ रहीं समस्याओं का समाधान सहभागिता/पारदर्शिता, कृषको से समन्वय, योजना का प्रचार-प्रसार एवं कृषकों को प्रोत्साहित करने हेतु कुलाबा स्तर पर कुलाबा बैठक (खिचड़ी भोज) को आयोजन ग्राम पूरेथान, ग्राम पंचायत उमरिया, ब्लाक हलधरमऊ तहसील करनैलगंज जनपद गोण्डा में आयोजित हुआ। कुलाबा बैठक में काडम के अधिकारियों क्रमशः श्री रजनीश प्रकाश चैधरी, अधीक्षण अभियन्ता/संयुक्त निदेशक, श्रीमती अंजील सोनी मुख्य वित्तीय सलाहकार, श्री देवेन्द्र प्रताप शुक्ल उपनिदेशक कार्मिक, श्री राधाविनोद कुमार सिंह उपनिदेशक देवीपाटन-1, श्री दिनेश मोहन उपनिदेशक देेवीपाटन-2, श्री श्रीशचन्द्र वर्मा भू0स0अ0 गोण्डा-3, श्री जावेद अली भू0स0अ0 गोण्डा-1, श्री आशीष कुमार भू0स0अ0 बलरामपुर -1, श्री ज्यूतराम भू0स0अ0 बलरामपुर-2, श्री कुन्दन कुमार भू0स0अ0 बलरामपुर-3, श्री रचित कुमार भू0स0अ0 श्रावस्ती , श्री रामचन्द्र भू0स0अ0 बहराइच-2, विभागीय अवर अभियंता एवं कार्यप्रभारी सहित सिंचाई विभाग/जिले के अन्य अधिकारी गण श्री जगदीश प्रसाद यादव, जिला कृषि अधिकारी, के साथ संयुक्त बैठक की गयी। कुलाबा बैठक कर किसानों एवं प्रधानों की समस्यायें सुनी गयी। प्रधान पिपरीकला ने कुछ खेतों के ऊंचे होने के कारण खेतों में पानी न जाने, श्री प्रमोद कुमार ग्राम प्रधान बरवलिया कुर्मी ने नहरों से पर्याप्त पानी न मिल पाने से अपनी समस्या के बारें में बताया। श्री अजय कुमार शुक्ल ग्राम प्रधान परसुपर ने गंगरौली राजवाहा एवं माइनर पर पानी नहरों के चलने से ओवरफ्लो होने की बात कही तथा पक्की सड़क पर पुलिया बनाने की बात की। उपरोक्त समस्याओं के समाधान के लिये सिंचाई विभाग की सहायक अभियन्ता सुश्री रोली वर्मा एवं श्री श्रीशचन्द्र वर्मा भूमि संरक्षण अधिकारी को समस्या का हल करने के लिये निर्देश दिये। इसी के साथ-साथ श्री रजनीश चैधरी अधीक्षण अभियन्ता/संयुक्त निदेशक को सिंचाई विभाग के अधीक्ष्ण अभियन्ता श्री मनोज साहू के साथ संयुक्त बैठक करके समस्याओं का हल करके सिंचाई जल का अधिक से अधिक उपयोग हो सके।
सरयू नहर परियोजना फेज-3 के प्रक्षेत्र विकास कार्य के अन्तर्गत दुबई माइनर के कुलाबा नं0 06 पर के पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जहां तक पक्की गूल बनी हुयी है वहां तक खेतों की सिंचाई हो रही है उसके आगे का क्षेत्र ऊंचा है। जिसके लिये अध्यक्ष एवं प्रशासक महोदय ने नाराजगी जाहिर की व उस क्षेत्र में माइक्रो इरीगेशन की योजना बनाने के निर्देश दिये। कुलाबा नं0 06 में जो कुलाबा पाइप एवं टैंक सिंचाई विभाग द्वारा बनाया गया है उसमें कुछ कमियां हैं जिस कमियों को सिंचाई विभाग के अवर अभियन्ता श्री पियूष कुमार को निर्देश दिये गये कि इन कमियों को दुरूस्त करावे तथा भविष्य में ऐसी कमियों की पुनरावृत्ति दुबारा न हो तथा नहरों पर कई जगह पर किसानों द्वारा कटिंग गयी थी जिसके लिये यह निर्देश दिया गया कि जितनी जगह नहर कटी हुयी है वहां पर किसानों के साथ सिंचाई विभाग एवं कमाण्ड एरिया के अधिकारी बैठक करके क्षेत्रीय सम्भ्रान्त व्यक्तियों एव कृषको के सहयोग से इस तरह की कटिंग को बन्द करावें और भविष्य में कटिंग से होने वाले नुकसान को रोकने के लिये उन लोगो को जागरूक करें। जिन नहरों/माइनरों पर कुलाबे नही लगे है तथा कृषको की आवश्यकता एवं मांग को देखते हुये उन कुलाबों को चिन्हित करके जिन नहरों पर पानी जा सकता है उनका सर्वे करके वहां पर सिंचाई विभाग कुलाबा लगावें और जिस पर कमाण्ड एरिया द्वारा गूलो का निर्माण कराकर लाभान्वित किया जा सके। डेहरास कुलाबा सं0 02 का निरीक्षण किया गया जहा पर नहर का जो आउटलेट तथा सिस्टर्न सिंचाई विभाग द्वारा बना था उसकी कमियों के लिये सम्बन्धित सिंचाई विभाग के श्री सौरभ वर्मा अवर अभियन्ता कोे निर्देश दिया गया कि उन कमियों को ठीक करावें तथा भूमि संरक्षण अधिकारी को निर्देश दिया गया कि जल प्रबन्ध समिति की बैठक करके जो अपूर्ण कार्य है उसे पूर्ण करायें तथा उपस्थित कृषकों द्वारा खमरौनी माइनर के कुलाबा सं0 01 से पानी न निकलने की शिकायत की गयी जिसका निरीक्षण, विशेष सचिव सिंचाई विभाग द्वारा किया गया तथा और यह निर्णय निकाला तथा इसके लिये अवर अभियन्ता श्री पियूष कुमार तथा सहायक अभियन्ता और अवर अभियन्ता श्री संदीप चन्द्र गुप्ता (सिंचाई विभाग) को निर्देश दिये कि इसको डिसाइड करके क्लीयर करें कि क्यों पानी नही निकलता क्या कमी है। इससे आगे बढे तो बीच से एक पिच रोड नहर को काट रही थी वहां पर ह्यूम पाइप सही नही लगी थी जिसमें गैप था एवं पूर्ण नही था जिसको अवर अभियन्ता श्री पियूष कुमार तथा सहायक अभियन्ता श्री संदीप चन्द्र गुप्ता को ठीक कराने के निर्देश दिये गयेकि तत्काल सही करावें। कुलाबा सं0 02 पर टैंक सिस्टर्न को देखा उसमें बाहर की तरफ से कुछ कमियां थी जिसे ठीक कराने के निर्देश दिये गये।