क्राइम
दहेज हत्या मामले में आरोपित पति गिरफ्तार
मामले में क्षेत्राधिकारी सदर शिल्पा वर्मा कर रही हैं विवेचना
इटियाथोक,गोंडा। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को दहेज हत्या मामले में आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, धानेपुर थाना क्षेत्र के गांव शक्ति पुरवा (ढोंगही) निवासी मैना देवी(21) की शादी दो वर्ष पहले इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव रमवापुर नायक (जियाउ पुरवा) के राजेश सोनकर से हुई थी। मंगलवार तड़के मैना का शव घर में छज्जे के सहारे फंदे से लटका मिला था।पिता जोग बहादुर ने मृतक के पति सहित अन्य के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।कोतवाल निर्भय सिंह के मुताबिक आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।