Uncategorised
बिजली समस्या को लेकर, प्रधान ने ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने की मांग रखी
बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश
इटियाथोक,गोंडा। इटियाथोक विद्युत उपकेंद्र से संचालित ईस्ट फीडर की लाइन पर जर्जर तार होने से आए दिन हरैया झूमन ग्राम पंचायत के उपभोक्ताओं को समस्याओं से जूझना पड़ता है।साथ ही गांव में बिजली की लो-वोल्टेज की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी का सबब बनी है। ग्राम प्रधान शाहजहां ने गांव में 250 केवीए ट्रांसफार्मर की जगह पर 400केवीए लगाने की बिजली विभाग से मांग की है। प्रधान पुत्र जावेद खान ने बताया,कि लो-वोल्टेज होने से बिजली के उपकरण ठीक से नहीं चल पाते। इससे बच्चों की पढ़ाई के साथ अन्य काम भी बाधित होते हैं।इस समस्या को दूर नहीं किया जा रहा है। बच्चों को पढ़ाई करने के लिए मोमबत्ती व लैंप का सहरा लेना पड़ता है।