चोरी के माल के साथ तीन आरोपित गिरफ्तार
इटियाथोक पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, तीन शातिर चोर गिरफ्तार
इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र अंतर्गत सदाशिव बाजार स्थित ज्वेलर्स की दुकान से चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपितों से चोरी का माल भी बरामद किया है।बता दें, कि गांव करम डीह कला निवासी कृष्ण कुमार सोनी सदाशिव बाजार में ज्वेलर्स की दुकान करते हैं।रविवार की रात कृष्ण कुमार दुकान का ताला लगाकर घर चले गए।देर रात चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर सोना ,चांदी व नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर लिया।सोमवार को भुक्तभोगी दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया,कि पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के दौरान गांव दर्जी जोत निवासी अरविंद कुमार वर्मा, नूर मोहम्मद उर्फ राजा व चांद बाबू का नाम प्रकाश में आया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अयाह गांव स्थित निर्माणाधीन पंचायत भवन के पास से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।उनके कब्जे से चौदह जोड़ी पायल,पचपन बिछुवा,तीस अंगूठी सफेद धातु,दो आधार कार्ड,एक मोबाइल व 5000/- नकदी बरामद हुए हैं।सभी आरोपियों को न्यायालय रवाना किया गया।