गन्ना लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राला से हादसे का खतरा
हाईवे पर सरपट भर रहे ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्राला
इटियाथोक,गोंडा।कस्बे में गोंडा-बलरामपुर हाईवे पर गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन चलने के कारण दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है,लेकिन अधिकारी व पुलिस इनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने को तैयार नहीं है।ओवरलोड गन्ना लदे ट्रैक्टर-ट्राला लोगों के जी का जंजाल बने हुए हैं।सबसे अधिक परेशानी रेलवे स्टेशन रोड व गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर होती है।इन ट्रैक्टर-ट्राला से जाम की स्थिति बन जाती है। इससे लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है,लेकिन कोई इन वाहनों को रोकने टोकने वाला नहीं है।लोगों का कहना है, कि पुलिस भी इन वाहनों के आने पर मुंह फेर लेती है।जिस कारण इनके हौंसले बुलंद हैं।इन दिनों गन्ने का सीजन चल रहा है, गन्ना माफिया अपना गन्ना ट्रैक्टर और छह टायरा ट्राला में लादकर चीनी मिल पहुंचा रहे हैं।इन वाहनों के चालक ज्यादा किराया लेने के चक्कर में ट्राला में ओवरलोड गन्ना भर लेते हैं।दरअसल, गन्ना क्रय केंद्रों से गन्ना ट्रकों में भरकर चीनी मिलों में पहुंचाया जाता था।मगर अब ट्रकों की जगह ट्रैक्टर ट्राला ने ले लिया है।जानकारी के मुताबिक, पता चला है कि ट्रक में 110 क्विंटल गन्ना ले जाया जा सकता है।जबकि छह टायरा ट्राला में 250 से 300 क्विंटल ओवरलोड गन्ना चीनी मिल को ढोया जा रहा है।मिल मालिक अपने कागजों में ट्रक की लोडिंग दर्शाते हैं। लेकिन हकीकत यह है कि गन्ना छह टायरा ट्राला से ढोया जा रहा है। मामले में एआरटीओ बबिता वर्मा का कहना है,कि ऐसे वाहनों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।