खरगूपुर……… दबंगों के आगे पुलिस नतमस्तक, तहरीर के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई
दबंग की धमकी से पीड़ित परिवार दहशत में
इटियाथोक,गोंडा। जिले में पुलिस महकमे के उच्च अधिकारी अपराधियों और दबंगों पर नकेल कसने के दावे तो जरूर करते हैं, लेकिन धरातल पर देखा जाय तो यह दावे महज दिखावा बन कर रह गए हैं।दबंगों का हौंसला इस कदर सातवें आसमान पर है कि उच्च अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी पीड़ित को थाने से न्याय नहीं मिल पा रहा है।मामला खरगूपुर थाना क्षेत्र के रामनगर झिन्ना गांव का है। जहां एक गरीब परिवार कुछ रसूखदार दबंगों के आतंक से दहशत में हैं। पीड़ित की मानें तो, दबंगों की पुलिस में पकड़ होने के कारण उच्च अधिकारियों के आदेश के बाद भी थाना स्तर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।संझवल गांव के अशोक कुमार की हनक कुछ इसी प्रकार से है, जहां गांव के रहने वाले मायाराम पुत्र रक्षा राम को अशोक कुमार से अपने बकाया एक लाख रुपए मांगना भारी पड़ गया।मायाराम ने बताया कि रुपए मांगने पर विपक्षी द्वारा मां बहन की भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया गया। आरोप है अशोक कुमार काफी सरकस, दबंग,पैसे वाला व राजनीतिक किस्म का व्यक्ति है जो अपनी दबंगई के बलबूते पर धोखाधड़ी करते हुए रुपया हड़प कर लेना चाहता है।इधर पीड़ित ओमप्रकाश न्याय की आस लिए अधिकारियों के दरवाजे पर चक्कर काट रहा है जो स्थानीय पुलिस की कार्यशैली से काफी निराश व हताश हो चुका है। इस संदर्भ में खरगूपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह से दूरभाष पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि पीड़ित द्वारा पुलिस पर लगाए गए आरोप निराधार है। मामले को दिखवा रहे हैं।