आमने-सामने हुई बाइकों की भिंडत में विद्युत कर्मी की मौत 03 गंभीर रूप घायल
तीनो घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
आमने-सामने हुई बाइकों की भिंडत में विद्युत कर्मी की मौत 03 गंभीर रूप घायल
आनन्द कुमार दुबे
नवाबगंज (गोंडा) थाना क्षेत्र के बालापुर गांव में अयोध्या-गोंडा राज्य मार्ग पर आमने-सामने दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गयी। इस हादसे में एक विद्युत कर्मी की मौके पर ही मौत हो गई जबकी 03 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कारवाई शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकुमार तिवारी उम्र 40 निवासी रींवा पठकापुर जनपद बस्ती नवाबगंज विद्युत उपखंड पर एसएसओ के पद पर तैनात थे। शुक्रवार की शाम वह किसी कार्य से कटरा शिवदयालगंज की तरफ बाइक से जा रहे थे कि रास्ते में बालापुर गांव में वह सामने से आ रही एक अन्य बाइक से टकरा गये और बीच सड़क पर गिर गये और पीछे से आ रहे किसी भारी वाहन की चपेट में आ गये जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई वहीं दूसरी बाइक पर सवार 03 अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि 03 अन्य घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से अयोध्या भेजा गया है जिनमें एक की हालत नाजुक है। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कारवाई शुरू कर दी गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।