अब अन्नपूर्णा मॉडल शॉप से मिलेगा राशन
इटियाथोक ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट के तहत 5 ग्राम पंचायतें चिन्हित की गई हैं: खंड विकास अधिकारी अभय सिंह
इटियाथोक,गोंडा। सरकारी योजनाओं के जरिये ग्रामीणों को मिलने वाला राशन अब अन्नपूर्णा मॉडल शॉप से वितरित किया जाएगा। स्थानीय विकासखंड क्षेत्र की पांच ग्राम पंचायतों में मॉडल शॉप का निर्माण किया जा रहा है।प्रत्येक गांव में कोटेदारों ने राशन वितरण व भंडारण के लिए निजी भवन में दुकान खोल रखी है। ऐसी दुकानों के संचालन के लिए अब अन्नपूर्णा मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा है। प्रयोग के तौर पर अभी ब्लॉक की पांच ग्राम पंचायतों को चुना गया है।मनरेगा से कराए जा रहे निर्माण में एक अन्नपूर्णा मॉडल शॉप की लागत नौ लाख रुपये आएगी। सहायक विकास अधिकारी पंचायत परमात्मा दीन ने बताया कि इटियाथोक ब्लॉक की ग्राम पंचायत करुवा पारा, हिंदू नगर खास, मेहनौन, बखरवा व पूरे मुसद्दी में मॉडल शॉप का निर्माण कराया जा रहा है। यहां कोटेदार राशन भंडारण के साथ कम्युनिटी सर्विस सेंटर सीएससी भी चला सकेंगे।डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के तहत कोटे की दुकान तक ट्रक से राशन पहुंचाने का आदेश है। किंतु कई कोटेदारों की दुकान संकरी गलियों में होने से वहां तक ट्रक नहीं पहुंच पाते। इससे उन्हें दो बार में दुकान तक राशन लेकर आना पड़ता है और उसका अलग से भाड़ा देना पड़ता है।अन्नपूर्णा मॉडल शॉप में दो हिस्से हैं। एक में राशन भंडारण तथा दूसरे में कोटेदार सीएससी या जनरल स्टोर चला सकेंगे। खंड विकास अधिकारी अभय सिंह ने बताया कि अभी ब्लॉक में पांच अन्नपूर्णा शॉप बनाए जाने के लिए जमीन चिह्नित की गई है।