हाई टेंशन तार की चपेट में आने से मिस्त्री की मौत, बिजली ठीक करने गया था युवक
स्वजनों ने बिजली विभाग के जेई के खिलाफ थाने में दी तहरीर
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तारी परसोहिया स्थित ट्यूबल के पास हाई टेंशन तार की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार शाम की है। मृतक की पहचान इटियाथोक थाना क्षेत्र की पंचायत तारी परसोहिया के राजस्व ग्राम वीरपुर सूबेदार निवासी स्वर्गीय जानकी प्रसाद के पुत्र कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। स्वजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।ग्राम प्रधान रामगोपाल के मुताबिक कृष्ण कुमार बिजली के काम से ट्यूबल के पास गया था। कुछ ही देर बाद उसके मौत की सूचना मिली तो स्तब्ध रह गए।वहीं गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है,कि बिजली विभाग की लापरवाही से कृष्ण कुमार की मौत हुई है। हैंड ट्रिप लेने के बाद हाई टेंशन तार को जोड़ने के लिए कृष्ण कुमार बिजली के पोल पर चढा था। पोल पर चढ़कर जैसे ही उसने हाथ लगाया, वह करंट के चपेट में आ गया, जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता अजय गुप्ता से फोन पर बात की गई, तो उन्होंने बताया कि युवक घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था इस दौरान करंट के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मृतक उनके विभाग का कर्मचारी नहीं था। प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजनों की तरफ से जेई के खिलाफ तहरीर मिली है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।