लूटपाट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश,छह शातिरों को पुलिस ने दबोचा
पुलिस ने लूट की गई स्विफ्ट डिजायर कार बरामद किया
गोंडा। जनपद सहित आस-पास के जिलों में चोरी व लूटपाट करने वाले एक गिरोह का कोतवाली नगर पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान जनपद बहराइच निवासी संदीप कुमार जायसवाल, चांद बाबू, विशाल सोनी, उस्मान खान व जनपद बाराबंकी निवासी नियाज़, कर्नलगंज निवासी इरफान अली उर्फ दम्मा के रूप में हुई है।इन आरोपियों ने 15 जून की रात को कोतवाली नगर क्षेत्र के रानी पुरवा जानकी नगर निवासी उदयराज के मकान में चोरी का प्रयास किया था।इस मामले में पीड़ित के शिकायत पर कोतवाली नगर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है,जो अपने भौतिक एवं आर्थिक लाभ कमाने के लिए गोण्डा व आसपास के जनपदों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं।
आरोपियों ने बताया कि 16 जून की रात जरवल रोड चीनी मिल के पास से सोनू पुत्र हीरालाल निवासी डोकरी थाना बौंडी जनपद बहराइच से स्वीफ्ट डिजायर कार लूटी गई थी।पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की गई स्वीफ्ट डिजायर कार,दो देसी तमंचा, नकली पिस्तौल,दो टैबलेट, पांच मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद किया है।