इटियाथोक,गोंडा। इटियाथोक-बाबागंज मार्ग स्थित दर्जी जोत गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने मोपेड सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी।हादसे में बुरी तरह घायल हो चुके बुजुर्ग को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर देख कर चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। खबर है, दुर्घटना के बाद पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है वहीं चालक मौका पाकर फरार हो गया।इटियाथोक थाना क्षेत्र अंतर्गत सदाशिव बाजार निवासी हीरालाल (65) रविवार दोपहर को टीवीएस मोपेड से गैस लेने के लिए रमवापुर नायक जा रहे थे। बताया जाता है कि जैसे ही वह बाबागंज मार्ग स्थित दर्जी जोत गांव के पास पहुंचे, तभी बाबागंज की ओर से आ रहे बेकाबू ट्रक ने ठोकर मार दी। प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो इस घटना में हीरालाल सड़क पर गिर गए और उनके पैर पर ट्रक का पहिया चढ़ गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।