डा प्रवीण तोगड़िया का कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनकर डॉक्टर प्रवीण तोगड़िया का स्वागत किया
इटियाथोक,गोंडा।अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया के इटियाथोक पहुंचने पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाई।डा तोगड़िया एक जनसभा को सम्बोधित करने खरगूरपुर जा रहे थे।अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा में सम्मलित होने के लिए वह अयोध्या में ही थे।गुरुवार की सुबह अयोध्या से खरगूपुर के लिए निकले रास्ते में संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने डा प्रवीण तोगड़िया का जोरदार स्वागत किया। इटियाथोक मुख्य चौराहे पर संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधान दिनेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष एवं अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष डा प्रवीण तोगड़िया का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।इस दौरान भगवती प्रसाद चौरसिया,शिवकुमार चौधरी उर्फ लल्ला, अनिल पांडेय, निशांत श्रीवास्तव, बृजेश पांडे, पेशकर पटेल, प्रवेश वर्मा सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। मौके पर प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक निर्भय नारायण सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।