खेल

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का आर्थिक सहयोग

30 -30 रूपए के आर्थिक सहयोग से नॉमिनी के खाते में लगभग 50 लाख रुपए का अतुलनीय ऐतिहासिक सहयोग किया गया। ये जनपद गोण्डा में तीसरा सहयोग था।

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने मृतक शिक्षक के परिवार को दिया पचास लाख का आर्थिक सहयोग

गोण्डा।टीचर्स सेल्फ केयर टीम उत्तर प्रदेश के लगभग 1,66,666 शिक्षकों ने मात्र 30 रुपये आर्थिक सहयोग देकर मृतक शिक्षक के परिवार के बैंक खाते में किया लगभग 50 लाख रूपए का आर्थिक मदद।

जनपद गोण्डा के बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत अपने ही साथी शिक्षक स्व० सुरेश कुमार पाण्डेय जी स०अ० , जो प्राथमिक विद्यालय चयपुरवा, शि०क्षे० कटरा बाजार, जनपद गोण्डा जो कि टीचर्स सेल्फ केअर टीम के वैधानिक सदस्य थे । स्व०सुरेश कुमार पाण्डेय जी का निधन दिनांक 13 सितंबर 2023 को हो गया था।
शिक्षकों की टीम ने स्थलीय निरीक्षण हेतु दिवंगत शिक्षक के पैतृक आवास ब्लाक-मनकापुर के मिश्रौलिया गोसाई , बनकटवा जाकर उनके परिजनों को सांत्वना दिए।टीम द्वारा दिवंगत शिक्षक स्व० सुरेश कुमार पाण्डेय को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
प्रदेश टीम के आवाह्न पर पूरे प्रदेश के लगभग 166000 दानवीर शिक्षक साथियों द्वारा मात्र 30 -30 रूपए के आर्थिक सहयोग से नॉमिनी के खाते में लगभग 50 लाख रुपए का अतुलनीय ऐतिहासिक सहयोग किया गया। ये जनपद गोण्डा में तीसरा सहयोग था।
जनपद गोण्डा के स्वर्गीय सुरेश कुमार पांडेय के सहयोग के साथ ही स्वर्गीय मोहम्मद लुकमान संतकबीर नगर, स्वर्गीय अनिल कुमार बिजनौर, स्वर्गीय व्यास नारायण पांडे फर्रुखाबाद, स्वर्गीय राजीव गौतम कासगंज, स्वर्गीय सुशील कुमार कौशल मैनपुरी, शिक्षकों के परिवारों के खाते में लगभग 50-50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की गई।
TSCT द्वारा अब तक प्रदेश में 143 दिवंगत शिक्षक के परिवारों( नामिनी) के बैंक खाते में लगभग 39 करोड़ रुपए की मदद की गई।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}