इटियाथोक ब्लॉक के लोकनाथ व नवाबगंज के रामसजीवन अध्यक्ष बने
शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई निर्वाचन प्रक्रिया
इटियाथोक, गोंडा। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के अंतर्गत विकासखंड नवाबगंज के ब्लाक कार्यकारिणी का चुनाव ब्लॉक मुख्यालय पर चुनाव अधिकारी अमीर अहमद व संतोष यादव जिला अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी जिला महामंत्री शिवराम शुक्ला के देखरेख में संपन्न कराया गया। ब्लॉक अध्यक्ष पद पर राम सजीवन तिवारी ने मस्तराम यादव को 18 मतों से हराया। द्वितीय पाली में विकासखंड इटियाथोक में मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई। मतगणना के दौरान लोकनाथ शुक्ल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विनय शुक्ल को 52 मतों से हराया। लोकनाथ शुक्ल को 88 मत मिले और विनय शुक्ल को 36 मत प्राप्त हुए। कोषाध्यक्ष पद पर रामकरण वर्मा ने अपने निकटतम प्रत्याशी नंदकुमार जायसवाल को 16 मतों से हराया। विजयी प्रत्याशियों को जिला अध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी व महामंत्री शिवराम शुक्ला मंडल अध्यक्ष नरसिंह नारायण पांडे चुनाव अधिकारी संतोष यादव चुनाव अधिकारी अमीर अहमद, राम अवतार ने माला पहनकर प्रमाण पत्र दिया।