अवैध रूप से संचालित अस्पताल सील
छापेमारी के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी व एसडीएम रहे मौजूद
इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरैया झूमन में अवैध रूप से संचालित एस के जनता हॉस्पिटल को अपर सीएमओ डॉक्टर आदित्य वर्मा व एसडीम श्याम कुमार ने गुरुवार को सील कर दिया। अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन व प्रशिक्षित डॉक्टर के चलाया जा रहा था। कार्रवाई के बाद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वर्मा ने बताया, कि बिना रजिस्ट्रेशन अस्पताल संचालित करने की शिकायत मिली थी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा छापा मारा गया।इस दौरान हरैया झूमन ग्राम पंचायत के ब्लॉक मुख्यालय मार्ग पर संचालित एस के जनता हॉस्पिटल की ओर से स्वास्थ्य विभाग में रजिस्ट्रेशन का कोई प्रमाण नहीं मिला।इसका संचालन अवैध रूप से किया जा रहा था। कोई दस्तावेज नहीं दिखाने व संचालक से डॉक्टर की जानकारी मांगने पर उपलब्ध नहीं कराया गया।अस्पताल में पांच महिला मरीजों को भर्ती किया गया था, जिन्हें डायल एंबुलेंस की मदद से जिला महिला अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध रूप से संचालित अस्पताल को तत्काल प्रभाव से सील कर संबंधित के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की जा रही है।मौके पर सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर सुनील पासवान,डॉ अभिषेक वर्मा, बीपीएम एसपी द्विवेदी सहित इटियाथोक कोतवाली पुलिस मौजूद रही।