स्कूली बच्चों ने पीटी व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व डायट प्राचार्य बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे
इटियाथोक,गोंडा। नए गांव पारा सराय स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में मंगलवार को बच्चों द्वारा पीटी प्रदर्शन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम में डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद यादव मौजूद रहे।अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बच्चों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किये। प्रधानाध्यापिका शोभा जैक्शन के निर्देशन में बच्चों ने योगा डांस,पीटी व देश गीत प्रस्तुत किया जिसकी खूब सराहना हुई।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेम चंद यादव ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा,कि हमारे परिषदीय विद्यालयों में अच्छी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।केवल उसे निखारने की जरूरत है। इटियाथोक कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार त्रिगुणायक ने कहा, कि पीटी से बच्चों के शारीरिक दशा में सुधार होता है और वह निरोगी रहते हैं। डायट प्राचार्य अतुल कुमार तिवारी ने बच्चों से कहा की एक पूर्ण शारीरिक विकास के लिए आवश्यक है कि हम रोजाना व्यायाम करें।उन्होंने सभी शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी अपने अपने विद्यालय में बच्चों को नियमित पीटी अभ्यास करायें।प्रधानाचार्या शोभा जैक्शन ने सभी का आभार प्रकट किया।