शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन सुहागरात के दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार,
धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया
शादी में दुल्हन बनके आई दुल्हन सुहागरात के दिन परिजनों को नशीला पदार्थ खिलाकर सामान लेकर हुई थी फरार,
गोण्डा। आज दुल्हन व एक महिला सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लूट के समान जेवर,नगदी,कपड़े बरामद कर जेल भेज दिया है।
बताते चलें थाना खरगूपुर अंतर्गत पांडे पुरवा, बैदौरा बाजार
निवासी बृजभूषण पांडे पुत्र जयसिंह नारायण पांडे ने खरगूपुर थाने में एक मुकदमा धारा 328,379 के तहत दर्ज कराते हुए जोखू,शिवानी, गुड़िया, करोड़ी व छोटू को नामजद किया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने तीन टीम गठित की गई थी
जिसमें पुलिस द्वारा जोखन उर्फ पवन,करोड़ी उर्फ सुनील(दुल्हन का असली पति)गुड़िया उर्फ सोनम ,शिवानी उर्फ गोमती ( दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक जोड़ी पायल,छे बिछुआ चांदी का ,एक लहंगा, दो साड़ी, दो कान की बाली सोने की, चूड़ी केस 21 चूड़ी व 8 कड़े कांच के एक मोबाइल फोन एंव अल्ट्राजोलम के 375 नशीली गोलियां बरामद किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक पुलिस उपाधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया की बृजभूषण पांडे द्वारा तहरीर में कहा है कि उसकी शादी जोखू पुत्र शोभाराम नाई निवासी पृथ्वी नाथ थाना खरगूपुर जनपद गोंडा ने लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी नाम की एक लड़की के साथ 17 दिसंबर को पृथ्वी नाथ मंदिर पर कराई थी। 21 दिसंबर को शादी के उपलक्ष में खाने का कार्यक्रम रखा गया था,जिसमें जोखू जो मध्यस्थ है वह शिवानी( दुल्हन ) के परिजन करोड़ी( शिवानी का भाई ),गुड़िया जो शिवानी की दोस्त व छोटू (गुड़िया का पति) भी आए थे। कार्यक्रम के पश्चात करोड़ी, छोटू ,जोखू चले गए थे। गुड़िया यहीं पर रुक गई थी।22 दिसंबर की रात शिवानी द्वारा परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था। और अपने परिजनों के साथ मिलकर शादी का सामान साड़ी लहंगा पायल वाली बाला अंगूठी और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए थे।
इन लुटेरों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा तीन टीम बनाई गई थी।इन टीमों द्वारा बीती रात ग्राम मिश्रौलिया स्थित कन्नूर नहर के पास से जोखू उर्फ पवन, करोड़ी उर्फ सुनील, गुड़िया उर्फ सोनम, शिवानी उर्फ गोमती देवी(दुल्हन) को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी किया गया सारा सामान बरामद कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ है कि इन लोगों का एक संगठित गिरोह है जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए भोली भाली जनता के साथ तरह तरह के तरीके अपना कर जहर खुरान की घटनाओं को अंजाम दिया करते हैं। इसमें अभियुक्त जोखू उर्फ पवन के विरुद्ध थाना खरगूपुर में पूर्व में ही 5 और जीआरपी में कुल 6 मुकदमे दर्ज हैं। बताते चलें जोखू उर्फ पवन पुत्र शोभाराम निवासी पृथ्वी नाथ खरगूपुर जनपद गोंडा, करोड़ी उर्फ सुनील पुत्र जय सिंह निवासी कारी पोखर थाना खीरी जनपद लखीमपुर खीरी, गुड़िया उर्फ सोनम पत्नी छोटू उर्फ मोहित निवासी पिपरिया थाना नगर जनपद लखीमपुर खीरी, शिवानी उर्फ गोमती देवी पत्नी करोड़ी उर्फ सुनील निवासी करी पोखर थाना लखीमपुर खीरी के निवासी है।