विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से बीजेपी में बढ़ा लोगों का विश्वास,आमजन को मिल रहा कई योजनाओं का लाभ
भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप कार्यक्रम में रहे मौजूद
इटियाथोक,गोंडा। केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी और लोगों को मौके पर लाभ देने के लिए इन दिनों पूरे भारत में विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।इस यात्रा के माध्यम से जहां गांव-गांव में लोगों को अधिकारियों के द्वारा केंद्रीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। इसके साथ ही कई योजनाओं का लाभ भी आमजन को दिया जा रहा है।इसी क्रम में गुरुवार को भाजपा जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप इटियाथोक विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत करुवापारा एवं जानकी नगर में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उन्होंने ग्राम वासियों के साथ विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश सुना।
मौके पर जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू,मंडल अध्यक्ष सत्यव्रत ओझा, कार्यक्रम संयोजक राकेश चतुर्वेदी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
जिला अध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने कहा,कि देश के प्रधानमंत्री विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय जन नेता के विकसित भारत संकल्प को हम सभी को मिलकर पूरा करना होगा। उनके साथ-साथ वहां मौजूद सभी लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित बनाने के हेतु से संकल्प लिया।मीडिया प्रभारी राघवेंद्र ओझा पट्टू ने बताया,कि नरेंद्र मोदी का संदेश लेकर निकली यह विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के गांव-गांव जाएगी। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे उनके दरवाजे पर पहुंच कर दिया जा रहा है।विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आज पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, रमाकांत तिवारी, महामंत्री राकेश तिवारी, जसवंत लाल सोनकर, आशीष त्रिपाठी, उपाध्यक्ष दीपक अग्रवाल, अनुपम प्रकाश मिश्र, संदीप पांडे जिला मंत्री विनय शर्मा कोषाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा बंदना गुप्ता रंजीत बाबा बीना राय राजभर दीपक गुप्ता रामनाथ मौर्य सोशल मीडिया संयोजक अविनाश जयसवाल आईटी संयोजक शशांक मिश्रा इत्यादि भाजपाई अन्य स्थानों पर यात्रा के पहुंचने पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया।