गैर इरादतन हत्या के चार आरोपियों पर लगा गैंगस्टर
पिछले साल कटहल का फल तोड़ने के विवाद में वृद्ध की पीट कर की गई थी हत्या
इटियाथोक,गोंडा। गैर इरादतन हत्या करने के चार आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। इटियाथोक थाना पुलिस इन आरोपियों की संपत्ति की जांच भी करेगी।पुलिस के मुताबिक चारों आरोपित जमानत पर बाहर है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया,कि पिछले साल थाना क्षेत्र के दरियापुर हरदोपट्टी गांव निवासी परसराम (65) पुत्र जय-जय राम को खेत में लगे कटहल के पेड़ से फल तोड़ने के विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा मारपीट कर हत्या कर दी गई थी।इस प्रकरण में गांव के ही बलराम तिवारी उर्फ शिवकुमार तिवारी, अनिल कुमार, सत्यम उर्फ विनय व अरुण उर्फ दद्दन के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस केस का आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है।मामले में चारों आरोपित जमानत पर जेल से बाहर है।एसएचओ श्री सिंह ने बताया,कि बलराम तिवारी को गिरोह का सरगना चिह्नित करते हुए चारों आरोपियों के खिलाफ गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।गैंगस्टर एक्ट के तहत आरोपियों की संपत्ति की जांच भी की जाएगी।