Uncategorised
अकीदतमंदों ने मीरा सैयद की मजार पर टेका मत्था,चढ़ाई चादर
मोहर्रम के सातवीं पर,मीरा सैयद की मजार पर रही भारी भीड़
इटियाथोक,गोंडा। थाना क्षेत्र के बस्ती गांव स्थित महान संत सैयद मीरा शाह के मजार पर बुधवार को ऐतिहासिक सातवीं मोहर्रम के मेले में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा।लोगों ने मेले का भरपूर आनंद उठाया।बड़ी संख्या में अकीदतमंद बाबा के दरबार में पहुंचकर मजार पर मत्था टेका।अपने एवं परिवार के खुशहाली के लिए दुआएं मांगी।कई लोगों ने अपनी ख्वाहिश पूरी होने पर मीरा शाह के मजार पर बाजे गाजे के साथ पहुंचे और चादरपोशी किया।मेला में आए लोगों के मनोरंजन के लिए आसमानी झूला, ब्रेक डांस, जैसे कई आइटम वालों ने अपनी दुकानें सजा रखी थीं।मोहर्रम के सातवीं मेले में भीड़ के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।सिपाहियों संग अपराध निरीक्षक रामप्रकाश यादव व प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज मुस्तैद रहे।