निपुण भारत मिशन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
चार दिवसीय प्रशिक्षण संग हौसलों ने भरी उड़ान
इटियाथोक,गोंडा।निपुण भारत मिशन के सोपानों को धरातल पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ।निपुण भारत के मूल तत्वों से शिक्षक-शिक्षिकाओं को जोड़ते हुए शिक्षा को बुलंदियों के मुकाम तक पहुंचाने के टिप्स दिए गए। योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन को लेकर प्रशिक्षकों ने रास्ते सुझाए। शनिवार को रामदेव प्रसाद शुक्ल स्मारक बालिका इंटर कालेज में निपुण भारत मिशन के तहत प्राथमिक स्तर के शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित किया गया।चार दिवसीय प्रशिक्षण के तहत शिक्षकों को बुनियादी साक्षरता तथा संख्या ज्ञान में दक्ष किया गया।ताकि ग्रेड एक से तीन तक के छात्रों को भाषा तथा संख्या ज्ञान की बुनियादी समझ को सुदृढ़ किया गया। इन्हीं लक्ष्यों को केंद्रित करते हुए छह से 09 दिसंबर तक प्रशिक्षण हुआ। 50 -50 के दो बैचों में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण के चौथे और अंतिम दिन की शुरुवात प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुतिकरण के साथ हुई| संदर्भ दाता मनोज यादव ने गणित में साप्ताहिक कार्य योजना के अंतर्गत प्रथम चार दिवस मे किये गए अनुदेशात्मक कार्यों के समेकन और आंकलन के बारे मे बताया। संदर्भ दाता राधे रमण यादव ने कक्षा चार व पांच मे शिक्षण विधियों, आंकलन और रेमीडियल शिक्षण के बारे में जानकारी दी।समापन के अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी उपेंद्र त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण में प्राप्त अनुभव को कक्षा स्तर पर अनुप्रयोग हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया।ए आरपी विनोद मिश्र, कृष्ण कुमार सोनकर तथा तकनीकी सहायक के रूप मे मनोज कुमार यादव उपस्थित रहे।