क्राइम

शातिर दुल्हन व उसके सहयोगी गिरफ्तार

चोरी के जेवरात, कपड़े,मोबाइल फोन व नशीली गोलियां बरामद

 

इटियाथोक,गोंडा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना खरगूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-427/23, धारा 328/379 भादवि से सम्बन्धित घटना में संलिप्त आरोपी जोखू उर्फ पवन, करोड़ी उर्फ सुनील, गुड़िया उर्फ सोनम व शिवानी उर्फ गोमती (दुल्हन) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक जोड़ी पायल, छह अदद बिछुआ सफेद धातु, अदद लहंगा, अदद साड़ी, अदद कान की बाली (पीली धातु), चूड़ी केश (इक्कीस चूड़ी व आठ कड़े कांच के), एक अदद मोबाइल फोन व अल्प्राजोलम की 375 नशीली गोलियां बरामद किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

वादी बृजभूषण पाण्डेय पुत्र जयसिंह नारायण पाण्डेय निवासी पाण्डे पुरवा बैदौरा बाजार थाना खरगूपुर द्वारा स्थानीय थाने में लिखित तहरीर दी गयी कि मेरी शादी जोखू पुत्र शोभाराम नाई निवासी पृथ्वीनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी की रहने वाली शिवानी नाम की एक लड़की के साथ दिनांक 17 दिसंबर 23 को पृथ्वीनाथ मंदिर पर करायी थी। दिनांक 21 दिसंबर को शादी के उपलक्ष्य में घर पर खाने का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें जोखू (मध्यस्थ) व शिवानी (दुल्हन) के परिजन करोड़ी(शिवानी का भाई), गुड़िया(शिवानी की दोस्त) व छोटू(गुड़िया का पति) भी आये थे। कार्यक्रम के उपरांत करोड़ी, छोटू व जोखू चले गए थे तथा गुड़िया यहीं पर रूक गयी थी। दिनांक 22 दिसंबर की रात्रि शिवानी द्वारा मेरे परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया गया था तथा अपने परिजनों के साथ मिलकर शादी का सामान, साड़ी, लहंगा, पायल, बाली, बाला, अंगूठी व मोबाइल आदि चोरी करके भाग गयी थी। वादी की तहरीर पर पुलिस ने जोखू, शिवानी गुड़िया, करोड़ी व छोटू के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना को अत्यन्त गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण में कुल तीन टीमों का गठन किया गया था।

*पुलिस की कार्यवाही-*

पुलिस टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के लोगो से वार्ता की गयी। पुलिम की अथक मेहनत एवं प्रयासों उपरांत ग्राम मिश्रौलिया स्थित किन्नूर नहर के पास से चार आरोपियों जोखू उर्फ पवन, करोड़ी उर्फ सुनील,गुडिया उर्फ सोनम, शिवानी उर्फ गोमती देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

*पूछताछ का विवरण-*

 

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि इन लोगो का एक संगठित गिरोह है,जो आर्थिक लाभ कमाने के लिए भोली-भाली जनता के साथ तरह-तरह के तरीके अपनाकर जहर खुरानी की घटनाओं को अंजाम दिया करते है। आरोपित जोखू उर्फ पवन के विरूद्ध थाना खरगूपुर में पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
.site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}