Uncategorised
चार दिवसीय एफ. एल. एन. प्रशिक्षण का हुआ समापन…
बेसिक शिक्षा के प्राथमिक संवर्ग शिक्षकों की बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान के चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन
इटियाथोक,गोंडा। आरपीएस इंटर कालेज इटियाथोक में बेसिक शिक्षा के प्राथमिक संवर्ग शिक्षकों की बुनियादी भाषा और संख्या ज्ञान के चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया।संदर्भ दाता मनोज यादव ने गणित विषय के वार्षिक और साप्ताहिक शिक्षण योजना के बारे मे बताया।उन्होंने कहा की एक सप्ताह में हमे प्रथम चार दिवस अनुदेशात्मक कार्य, पांचवे दिन समेकन और आकलन तथा छठे दिन पुनरावृत्ति और उपचारात्मक शिक्षण का कार्य करना है। संदर्भ दाता विनोद मिश्र ने उपचारात्मक शिक्षण योजना निर्माण के बारे मे बताया।राधे रमण यादव ने उत्साह वर्धक गतिविधि टैप- टैप कराई।इस अवसर पर के के सोनकर, ऋतुराज यादव ,शौनक शुक्ल, आशुतोष, मुकेश कुमार, मंजू देवी स्वाती तिवारी, अनामिका श्रीवास्तवा, सुधा यादव, रेनू मौजूद रहीं।