इंटरसिटी के ठहराव के लिए रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा
केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने रेल मंत्री को संबोधित मांग पत्र सौंपा
इटियाथोक,गोंडा। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशफाक चौधरी व महामंत्री अजय पांडे ने रेलमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र स्टेशन अधीक्षक मुरली यादव को सौंपा है। मांग पत्र में इटियाथोक रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग की गई है।पूर्व प्रधान व समाजसेवी दिनेश शुक्ल ने सोमवार को बताया,कि उनके नेतृत्व में एक बार फिर सात वर्षों के बाद इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर मुद्दा उठाया गया है और निर्णय हुआ है, कि तमाम संगठन व क्षेत्रीय लोग इस समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपेंगे। मांग पत्र में कहा गया है, कि आर्थिक रूप से पिछड़े इस क्षेत्र में आवागमन के लिए पर्याप्त साधन उपलब्ध नहीं है।गोरखपुर-गोंडा लूप लाइन का आमान परिवर्तन होने पर क्षेत्र के लोगों को ट्रेनों की सुविधा तो मिली, लेकिन कुछ ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण लोगों में निराशा व्याप्त है।प्रदेश की राजधानी लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक स्टेशन पर नहीं हो रहा है। जिससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों की समस्या को देखते हुए इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव इटियाथोक रेलवे स्टेशन पर कराया जाना आवश्यक है।मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशफाक चौधरी, महामंत्री अजय पांडे, उपाध्यक्ष मजीद चौधरी, नजमुल हसन, अब्दुल सलाम, अनस चौधरी, हिदायतुल्ला, नोमान, सलमान, पप्पू खान, पूजा राम आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट-नागेश्वर सिंह