जेई व बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता, पांच नामजद
कनेक्शन जोड़ने गई टीम से अभद्रता, पांच के खिलाफ मुकदमा
खरगूपुर,गोंडा। विद्युत लाइन का केबिल जोड़ने गए अवर अभियंता व बिजली कर्मियों के साथ अभद्रता और हमला करने के आरोप में पांच लोगों को नामजद करते हुए स्थानीय थाने में अभियोग दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार, खरगूपुर थाना क्षेत्र के कमड़ावा गांव में अंशू देवी पत्नी धनपत तिवारी के नाम से विद्युत कनेक्शन है। गांव के कुछ दबंगों द्वारा आए दिन उसका विद्युत केबिल काट दिया जाता था। इसकी शिकायत उसने कई बार विद्युत उपकेंद्र खरगूपुर पर की थी। विद्युत केबिल काटे जाने की सूचना पर स्थानीय अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण यादव व संतोष सिंह तथा आर्य नगर के उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र विद्युत कर्मियों के साथ गांव में पहुंचकर केबिल जुड़वाने लगे। इस पर उसी गांव के माधव राज, ओम प्रकाश, रोहित, शोभित आदि ने केबिल जोड़ने का विरोध किया तथा अधिकारियों व कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट पर अमादा हो गए। इसकी शिकायत अवर अभियंता ने स्थानीय थाने पर की। थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि अवर अभियंता लक्ष्मी नारायण यादव की तहरीर पर पांच नामजद व कुछ अज्ञात के विरुद्ध हमले का प्रयास करने तथा सरकारी कार्य में बाधा डालने व अभद्रता करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।