क्राइम
नहर में उतराया मिला युवक का शव, हड़कंप
दो दिन पहले घर से निकला था युवक, बुधवार को नहर में उतराया मिला शव
इटियाथोक,गोंडा।थाना क्षेत्र के दुलहा पुर पहाड़ी गांव के पास बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब घर से दो दिन पहले निकले शिवपूजन नाम के युवक का शव नहर में उतराया हुआ मिला।वहीं मामले की जानकारी पर राहगीरों और स्थानीय लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची इटियाथोक कोतवाली पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताया जा रहा है, कि शिवपूजन चौहान (26) खरगूपुर थाना क्षेत्र के भोला जोत गांव का रहने वाला है।परिजनों की मानें, तो वह नशे का आदी था। शिवपूजन दो दिन पहले अचानक घर से कहीं चला गया था।मृतक के दो वर्ष का एक पुत्र है और पत्नी मायके में है।प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया,कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।