इटियाथोक,गोंडा। कोतवाली क्षेत्र के गांव पंचायत अहिरौलिया के मजरा गांव करियक पुरवा में महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है।मिली जानकारी के अनुसार,इटियाथोक थाना क्षेत्र के गांव करियक पुरवा निवासी राहुल वर्मा की शादी करीब पांच वर्ष पूर्व ज्योति (27) के साथ हुई थी।जन चर्चा के मुताबिक मंगलवार की सुबह राहुल और ज्योति के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई थी।इसके बाद राहुल किसी काम से बाजार चले गए और मां हीरा देवी खेत को चली गईं।खबर है इसी बीच पत्नी ने कमरा बंद कर छत में लगे पंखे में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।स्वजनों के घर पहुंचने पर घटना की जानकारी हुई।इसकी सूचना पुलिस को दी।प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक ने बताया,कि राहुल वर्मा की पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।