महाशिवरात्रि पर पृथ्वी नाथ मंदिर में उमड़े श्रद्धालु, जलाभिषेक के लिए लगा रहा भक्तों का तांता
सुरक्षा के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
इटियाथोक,गोंडा। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का जलाभिषेक किया।रात से शुरू हुआ जलाभिषेक का दौर दोपहर बाद तक जारी रहा।पौराणिक पृथ्वी नाथ भीमेश्वर महादेव मंदिर पर महाशिवरात्रि को अपार भीड़ उमड़ी।रात्रि के तीसरे पहर से ही मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालुओं का तांता लग गया।देखते-देखते भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं।महिलाओं को जलाभिषेक में कोई असुविधा न हो इसके लिए उनकी अलग से लाइन की व्यवस्था रही।लोगों ने बारी-बारी से जलाभिषेक किया।पुलिस चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रही।मंदिर का कपाट खुलते ही मंदिर परिसर व गर्भ-गृह हर-हर महादेव, बम-बम भोले, ॐ नमः शिवाय के उद्घोष से गुंजायमान हो गया।
भक्त भोले की आराधना व जलाभिषेक में लीन दिखाई दिए।मंदिर के मुख्य द्वार से महिलाओं व पुरुषों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं।भक्तों ने दूध,बेलपत्र, शमी, बेर, पुष्प, माला के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक कर मनवांछित फल की कामना की।महिलाओं ने व्रत रखकर पूजन अर्चन किया।पृथ्वी नाथ मंदिर के अलावा जयप्रभा ग्राम स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर, करम डीह कला के सदाशिव मंदिर, चित्तेश्वर नाथ मंदिर सहित क्षेत्र के सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया।