इटियाथोक, गोंडा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडेरवा माफी गांव के पास गोंडा-बहराइच मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई।मृतक दो दिनों से अपने ससुराल में रह रहा था।खबर है, बाजार से लौटते समय अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।हादसे की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।मृतक की पहचान रामनारायण यादव (54) पुत्र जयराम के रूप में हुई है।वह गोंडा जनपद के तरबगंज थाना क्षेत्र के पकवान गांव का निवासी था, लेकिन इन दिनों अपने ससुराल मुंडेरवा माफी गांव घूमने के लिए आया हुआ था। बताया जाता है,सोमवार शाम रामनारायण अपने घर पकवान गांव जाने के लिए तैयार हुआ। लेकिन किसी कारणवश वह नहीं गया।देर रात में ससुराल वापस लौटते समय जब वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गोंडा-बहराइच मार्ग पर पहुंचा तो एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रामनारायण सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और घायल को गोंडा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।इटियाथोक थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कनौजिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू कर दिया था। मृतक के बेटे अखण्ड प्रताप यादव के तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरूद्ध मुकदमा लिखा जा रहा है।(रिपोर्ट नागेश्वर सिंह)