खरगूपुर गोंडा। दहेज हत्या के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। खरगूपुर थानाध्यक्ष दिनेश सिंह ने बताया कि थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में ग्राम गौनरिया निवासी आरोपी पृथ्वीराज उर्फ बब्लू पुत्र धनीराम को रुपईडीह मोड़ से गिरफ्तार किया है।आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर वादी छैल बिहारी शुक्ल पुत्र ईश्वर शुक्ल निवासी ग्राम परना तेलियानी थाना पयागपुर जनपद बहराइच की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए जान से मार दिया था। इसके संबंध में वादी द्वारा थाना खरगूपुर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की है।