सदाशिव मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
किवदंती के अनुसार महाराजा दशरथ ने मंदिर की स्थापना की थी
इटियाथोक,गोंडा।सावन के पांचवे सोमवार पर सदाशिव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी।भोर से ही श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा।आस्था और उल्लास के साथ शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया। इटियाथोक विकासखंड के करमडीह कला पंचायत स्थित प्राचीन सदाशिव मंदिर आस्था एवं विश्वास का केंद्र है। मान्यता है कि इस मंदिर की स्थापना त्रेता युग में चक्रवर्ती सम्राट महाराजा दशरथ ने की थी।मंदिर में प्राचीन शिवलिंग स्थापित है।प्रधान पुत्र लल्लन तिवारी ने बताया कि मंदिर का ग्रामीणों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया गया है।यहां सदा शिव मंदिर के नाम से बाजार का भी नाम रखा गया है। लोगों का कहना है,कि इस मंदिर में पूजा अर्चन करने से मन की हर मुराद पूरी होती है।मंदिर परिसर में दुर्गा माता व हनुमान की मूर्ति भी स्थापित है। यहां हर सोमवार शुक्रवार व त्रयोदशी को जलाभिषेक के लिए भीड़ रहती है, कजरी तीज, मलमास, महाशिवरात्रि व अन्य पर्व पर श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए आते हैं।मंदिर महंत प्रमोद दास गोस्वामी ने बताया कि मंदिर का निर्माण महाराजा दशरथ ने कराया था। सच्चे मन से पूजा करने से श्रद्धालुओं की हर मनोकामनाएं पूरी होती है।