कांग्रेस ने आयोजित किया दलित गौरव संवाद कार्यक्रम
दलितों को साधने के लिए कांग्रेस का बड़ा दांव, इटियाथोक विकासखंड में आयोजित की गई दलित गौरव संवाद
इटियाथोक,गोंडा। विकासखंड इटियाथोक के निशारूपुर गांव में शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी की ओर से दलित गौरव संवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया।आयोजन अनुसूचित जाति विभाग कांग्रेस कमेटी से जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सोनकर के नेतृत्व में किया गया।जिसके मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्र रहे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानमंत्री की ओर से किए गए कांग्रेस की योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ ही भविष्य में कैसे कांग्रेस की सरकार अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएगी, जिससे सभी को लाभ मिल सकेगा, इसकी भी जानकारी दी गई।कार्यक्रम का संचालन कर रहे शुक्ला प्रसाद शुक्ल ने कहा,कि कांग्रेस ने जाति पात भेदभाव खत्म कर दिया।
दलितों के हितों के लिया काम किया।जिला कांग्रेस प्रवक्ता शिवकुमार दूबे ने कहा,कि पार्टी निर्देशन में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है।जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने कहा,कि इस कार्यक्रम का मकसद स्वाभिमान के वास्ते संविधान रास्ते इस पर दलित गौरव संवाद का कार्यक्रम चलाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने अपने शासनकाल में किसानों के लिए कुछ नहीं किया है।सरकारी विभागों को खत्म कर निजी करण किया जा रहा है। मौजूदा सरकार में संविधान की अवहेलना हो रही है। सत्ताधारी पार्टी देश की जनता को बेवकूफ बना रही है।महंगाई अपनी चरम सीमा पार कर गई है। मौके पर कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से जिला अध्यक्ष सगीर खां, जिला मीडिया प्रभारी अभिमन्यु सोनकर, राजेंद्र सोनकर, दिलीप शुक्ल आदि मौजूद रहे।