इटियाथोक,गोंडा। कस्बा इटियाथोक के बाबागंज मार्ग स्थित सुलभ शौचालय में पिछले कई दिनों से ताला बंद रहने से लोग परेशान हैं।गौरतलब है कि करीब पांच साल पहले, सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की ओर से आमलोगों की सुविधा के लिए यह सुलभ शौचालय शुरू किया गया था,जहां शौच के साथ साथ स्नान की सुविधा भी उपलब्ध थी। इस शौचालय में ताला बंद हो जाने से आसपास के गरीब तबके के लोगों के साथ-साथ बाहर से आने वाले यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।उल्लेखनीय है कि इटियाथोक कस्बा क्षेत्र के लोगों का प्राण केंद्र है।यहां थाना सहित कई बड़े सरकारी कार्यालय और बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय हैं, बावजूद समूचे कस्बे में लघुशंका के लिए पेशाब घरों का अभाव है।सुलभ शौचालय की देखभाल कर रहे कर्मचारी स्वामीनाथ का कहना है, कि यहां आमलोगों की सुविधा के लिए शौचालय का निर्माण कराया गया था,पानी का मोटर खराब होने से शौचालय पंद्रह दिनों से बंद पड़ा है। कई बार जिम्मेदारों को स्थिति से अवगत कराया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।और तो और, लघुशंका के लिए महिलाओं को परेशान होना पड़ता है।