Uncategorised
इक्कीस सौ दीयों की रोशनी से जगमगा उठा दीनानाथ तपोस्थली
उम्मीद के दीपों के बीच लिया अंधकार मिटाने का संकल्प

इटियाथोक,गोंडा।शनिवार को पूरे सिधारी गांव स्थित दीनानाथ महाराज तपोस्थली पर सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।दीनानाथ सेवा समिति की ओर से किए गए इस आयोजन में समाज के सभी वर्ग के लोग शामिल हुए और जाति-धर्म भूल मिलकर पर्व मनाया।सभी ने मिलकर इक्कीस सौ दीये जलाए, जिसकी झिलमिल रोशनी से आश्रम में स्थित पोखरा जगमगा उठा।दीयों की रोशनी के प्रतिबिंब से आस-पास का नजारा और भी अद्भुत हो गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्रिगुणायक द्वारा पहला दीप जलाकर की गई।इसके बाद सभी ने मिलकर दीये जलाए।दीयों की रोशनी से जगमगाते आश्रम की सुंदरता देखते ही बन रही थी। समिति के अध्यक्ष रंजीत पांडे ने पर्व की महत्ता बताते हुए कहा,कि यह केवल सनातन धर्म का ही नहीं, बल्कि मानवता का पर्व है।यह हमारे देश की विशेषता है कि विभिन्न धर्मों के बावजूद हम सभी पर्व मिलजुलकर मनाते हैं।हमें सभी धर्म का आदर करना चाहिए।एक-दूसरे की खुशियों में शामिल होना चाहिए। उन्होंने इस पर्व को मनाए जाने की महत्वपूर्ण जानकारी भी दी। संरक्षक रणवीर सिंह व चंद्रपाल पांडे सहित दीया जलाने आए सभी लोगों ने ईश्वर से देश में सुख समृद्धि व शांति की प्रार्थना की।इस मौके पर बाबा ओम गिरि,सविता पेंटर,विनय तिवारी, चंद्रपाल पांडे,मनोज तिवारी,प्रवीण तिवारी,बबलू कनौजिया,शिवम पांडे सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
